Sunday, 13 November 2016

अम्बेडकर नगर मे एक नया ब्लाक का सृजन का प्रस्ताव

जागरण सवादसूत्र (फैजाबाद)-
जनपद अम्बेडकर नगर मे एक नया विकास खण्ड मिलने जा रहा है अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो इसे धरातल पर उतरने मे ज्यादा समय नही लगेगा
यह ब्लाक जनपद मुख्यालय से 65 किमी दूरी पर स्थापित किया जाऐगा जिसका नाम राजेसुल्तानपुर विकास खण्ड होगा जिला अम्बेडकर नगर का हिस्सा होने के बावजूद यह जनपद से अन्य हिस्सों की भाति अभी तक नहीं जुड पाया है फिलहाल राजेसुल्तानपुर जहागीरगज विकासखण्ड मे आता है/
खबर मिलते ही राजेसुल्तानपुर वासियों ने खुशी जताई है और विधायक श्री सोनकर का शुक्रिया अदा किया है
फिलहाल राजेसुल्तानपुर एक नगर पंचायत, कोतवाली, स्वास्थ्य केन्द्र, पाच बैक, बस स्टेशन, टैक्सी स्टैंड, है

No comments:

Post a Comment