Sunday, 13 November 2016

करटं लगने से बुजुर्ग की मौत

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजेसुल्तानपुर निवासी एक वृद्ध शनिवार सुबह खेत की तरफ जाते समय विद्युत खंभे के स्टे-केबल में उतरे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे सीएचसी राजे सुलतानपुर से जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया गया। राजेसुल्तानपुर कस्बा निवासी रामबिहारी (75) पुत्र गंगाराम शनिवार सुबह खेत की तरफ जा रहे थे।
गांव के बाहर स्थित विद्युत खंभे से इसी बीच उनका हाथ टकरा गया। इससे वह तार में उतरे करंट की चपेट में आ गए। गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें तार से अलग किया लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुके थे। आननफानन में उन्हें सीएचसी राजेसुल्तानपुर में भर्ती कराया जहां से जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया गया।

उधर, घटना को लेकर नगरवासियों ने पावर कॉर्पोरेशन अधिकारियों व कर्मियों के प्रति नाराजगी जताई। उनका कहना है कि स्टे-केबल में कई बार करंट उतर चुका है। बीते दिनों ही इसकी चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई थी। इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों व कर्मचारियों से की गई लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।

No comments:

Post a Comment