अंबेडकरनगर : जिले में सक्रिय अपराधियों कीगतिविधियों परी पैनी नजर बना कर उनका डोजियर फार्म भरवाया जाएग। इसके लिए एक अपराधी पर एक आरक्षी की तैनाती की जाए। वह ऐसे अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी करेंगे। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने कही। वह पुलिस लाइंस सभाकक्ष में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि थानों पर पहुंचने वाले फरियादियों के साथ विनम्र व्यवहार करें। ताकि पुलिस की छवि में सुधार का एहसास हो।उन्होंने कहा कि भूमि से जुड़े विवादों का निस्तारण विवादित स्थल का निरीक्षण कर राजस्व कर्मियों की मदद से कराए। एसपी ने कहा कि थानों में अभिलेखों के रखरखाव को बेहतर बनाए। रजिस्टर को दुरूस्त रखे। जिससे तत्काल सभी सूचनाओं को अदान प्रदान सुलभ हो सके। उन्होंने कहाकि ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है। ऐसे में ठंड के मौसम में चोरी की वारदातों में काफी हद तक इजाफा होता है। इसलिए पुलिस कर्मियों को चौकन्ना रहकर रात्रि गश्त बढानी होगी। जिससे चोरी की वारदातों पर रोक लगाई जा सके। बैठक के दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों को अगर मैं एसपी होता तो क्या करता एवं अगर मैं थानाध्यक्ष होता तो क्या करता आदि ¨बदू पर विचार मांगे। इस दौरान महरुआ में तैनात आरक्षी राहुल कुमार यादव को प्रथम, राजेसुल्तानपुर के विपिन कुमार ¨सह एवं ओमकार ¨सह को तृतीय स्थान प्राप्त किया। एसपी ने इन पुलिस कर्मियों के विचारों को सुनने के उपरांत नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने अपराधों की समीक्षा का लांबित मुकदमों की विवेचना को पूरा करने का निर्देश मातहतों को दिया। बैठक में मुख्य रुप से अपर पुलिस अधीक्षक राहुल राज, सीओ सदर राधवेंद्र मिश्र, सीओ भीटी अमित श्रीवास्तव, कोतवाल अकबरपुर रामलखन वर्मा, एसओ बेवाना टीपी वर्मा समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रह
For more information click here
Rajesultanpur or Raje Sultanpur is a town and Nagar Panchayat in Ambedkar Nagar district in the Indian state of Uttar Pradesh.
Monday, 7 November 2016
राजेसुल्तानपुर पुलिस को जिले में प्रथम स्थान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment