अंबेडकरनगर : संतकबीरनगर के सांसद शरद त्रिपाठी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गुलाम नवी आजाद ने सीमा पर शहीद जवानों की तुलना अन्य मौतों से कर उनका अपमान किया है। ऐसी गलती के लिए उन्हें देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन को नोटबदलने में मामूली परेशानी हो रही है तो प्रधानमंत्री को देश बदलने मे कितनी समस्या होगी? वह राजेसुल्तानपुर बाजार मेंसभा को संबोधित करते रहे थे। उन्हेंने कहा कि नोटबंदी से आमजन को क्षणिक परेशानी हो रही है। सपा, बसपा, कांग्रेस तीनों मिलकर घडियालू आंसू बहा रहे हैं। जनसभा को डॉ. संजय ¨सह, पूर्व विधायक त्रिवेणीराम, जिला उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय, राम प्रकाश गौतम, अर¨वद उपाध्याय, आनंद जायसवाल, दशरथ यादव, गंगा मिश्र, राम शरीक ¨सह, बच्चूलाल कन्नौजिया, जयराम विमल, कृष्ण भगवान, महेंद्र तिवारी आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता शिव मूरत चौबे व संचालन प्रकाशचंद्र शुक्ल ने किया।--------सड़कों का किया लोकार्पण-आलापुर : सांसद शरदत्रिपाठी ने आलापुर विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली लगभग एक दर्जन से अधिक सड़कों का लोकार्पण किया। इनमें हंसवर-मंसूरगंज, रामकोला संपर्क मार्ग, रामनगर-जटठहवां मार्ग, बसहिया गंगासागर मार्ग, बसहिया-मिर्जापुर जंगल मार्ग, जहांगीरगंज-कम्हरिया मार्ग, बंगालपुर संपर्क मार्ग, कोटिया अशरफपुर मार्ग, देवरिया-भवनाथपुर मार्ग शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment