Tuesday, 15 November 2016

राजेसुल्तानपुर आजमगढ़ मुख्यमार्ग पर ग्रामीणों ने लगाया जाम

जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया बाजार से सोमवार सुबह राजेसुल्तानपुर कोतवाली अंतर्गत बहोरिकापुर गांव आ रहे बाइक सवार मां-बेटे को परिवहन निगम की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां को गंभीर चोटें आईं। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों को आता देख चालक बस छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राजेसुल्तानपुर-आजमगढ़ मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल राजेसुल्तानपुर ने शव अभिरक्षा में लेने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के आगे पीछे हटना पड़ा। कुछ ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ का भी प्रयास किया।बाद में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर नाराजगी शांत कराई गई तब जाकर लगभग दो घंटे तक चला जाम समाप्त हो सका। घायल महिला को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। राजेसुल्तानपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहोरिकापुर गांव निवासी रवींद्र वर्मा (28) पुत्र नकछेद सोमवार भोर में अपनी बीमार मां सुरजा देवी (62) को लेकर आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया बाजार स्थित एक अस्पताल गया हुआ था।चिकित्सक को दिखाने के बाद सुबह नौ बजे वह घर लौटने लगा। राजेसुल्तानपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरगंज-राजेसुल्तानपुर मार्ग स्थित भभौरा गांव के निकट पहुंचा ही था कि सामने सेआ रही तेज रफ्तार अकबरपुर डिपो की बस जो (राजेसुल्तानपुर से मेहदावल) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। रवींद्र की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना से मौके पर अफरातफरी  मच गई। आसपास मौजूद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। लोगों को आता देख चालक बस छोड़कर भाग खड़ा हुआ। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में एकत्र आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक के विरुद्ध केस दर्ज करने एवं मृतक के परिवारीजनों कोआर्थिक सहायता दिलाने की मांग करते हुए राजेसुल्तानपुर-आजमगढ़ मार्ग जाम कर दिया।जाम की सूचना मिलते ही एसओ अनिल यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंनेशव अभिरक्षा में लेने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के आगे पुलिस को पीछे हटना पड़ा। कुछ ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ करने काप्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करने के बाद एसओ ने समझा-बुझाकर मामलाशांत कराया।इसके बाद लगभग पौने दो घंटे तक चला जामसमाप्त हो सका। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को पहले सीएचसी राजेसुल्तानपुर, फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एसओ श्री यादव ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Meet our Prime minister Shri Modi

No comments:

Post a Comment