Monday, 21 November 2016

पट्रोल पम्प राजेसुल्तानपुर के लिए निविदा

NBT(Faizabad)-
जनपद अम्बेडकर नगर के आलापुर तहसील क्षेत्र के बलरामपुर कस्बा (राजेसुल्तानपुर) मे एक Indian Oli Pump की निविदा निकलने वाली है इसके लिए इच्छुक लोग तैयार रहे यह निविदा नये सत्र मे जनवरी के आसपास समाचार एजेंसी में प्रकाशित होगी
तथा इसके लिये जरूरी दस्तावेज तैयार रखे यह मेन रोड पर होगी निम्नलिखित जगहो पर
Rajesultanpur-Tanda Road(Main Chowk to Baram Baba, Trilokpur)
Rajesultanpur-Sikariganj-Kajni Road (Near Kamla Nehru College To Taruna Basgove)
Rajesultanpur-Azamgarh Road (Main Chowk To Ghughurpatti Village )
Rajesultanpur-Doharighat HWY (SLJB PG College to Rajpur Bypass Rote)
For more information please visit

Sunday, 20 November 2016

सासंद सन्तकबीर नगर की सभा मे जबरदस्त भीड

अंबेडकरनगर : संतकबीरनगर के सांसद शरद त्रिपाठी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गुलाम नवी आजाद ने सीमा पर शहीद जवानों की तुलना अन्य मौतों से कर उनका अपमान किया है। ऐसी गलती के लिए उन्हें देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन को नोटबदलने में मामूली परेशानी हो रही है तो प्रधानमंत्री को देश बदलने मे कितनी समस्या होगी? वह राजेसुल्तानपुर बाजार मेंसभा को संबोधित करते रहे थे। उन्हेंने कहा कि नोटबंदी से आमजन को क्षणिक परेशानी हो रही है। सपा, बसपा, कांग्रेस तीनों मिलकर घडियालू आंसू बहा रहे हैं। जनसभा को डॉ. संजय ¨सह, पूर्व विधायक त्रिवेणीराम, जिला उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय, राम प्रकाश गौतम, अर¨वद उपाध्याय, आनंद जायसवाल, दशरथ यादव, गंगा मिश्र, राम शरीक ¨सह, बच्चूलाल कन्नौजिया, जयराम विमल, कृष्ण भगवान, महेंद्र तिवारी आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता शिव मूरत चौबे व संचालन प्रकाशचंद्र शुक्ल ने किया।--------सड़कों का किया लोकार्पण-आलापुर : सांसद शरदत्रिपाठी ने आलापुर विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली लगभग एक दर्जन से अधिक सड़कों का लोकार्पण किया। इनमें हंसवर-मंसूरगंज, रामकोला संपर्क मार्ग, रामनगर-जटठहवां मार्ग, बसहिया गंगासागर मार्ग, बसहिया-मिर्जापुर जंगल मार्ग, जहांगीरगंज-कम्हरिया मार्ग, बंगालपुर संपर्क मार्ग, कोटिया अशरफपुर मार्ग, देवरिया-भवनाथपुर मार्ग शामिल हैं।

Friday, 18 November 2016

Thursday, 17 November 2016

यूनियन बैंक और पजाब नेशनल बैंक की शाखा खुलेगी राजेसुल्तानपुर कस्बा मे

जनसंख्या अधिक तथा बैकिंग प्रणाली कम होने के कारण अब राजेसुल्तानपुर वासियों को बैक ना होने का अब रोना नही रोना होगा क्योकि भारत सरकार जल्द ही राजेसुल्तानपुर कस्बा मे दो नये राष्ट्रीय स्तर के बैक की शाखा खोलने जा रही है यह बैक यूनियन बैक और पजाब नेशनल बैंक है गौरतलब है इसके लिए सासद सन्तकबीर नगर श्री त्रिपाठी जी ने माननीय मोदी जी से मुलाकात कर अपनी माग रखी थी
बैक का विवरण
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा बलरामपुर
पजाब नेशनल बैंक शाखा राजेसुल्तानपुर
Union Bank of India Balrampur with ATM
Panjab National Bank Rajesultanpur  

Tuesday, 15 November 2016

राजेसुल्तानपुर आजमगढ़ मुख्यमार्ग पर ग्रामीणों ने लगाया जाम

जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया बाजार से सोमवार सुबह राजेसुल्तानपुर कोतवाली अंतर्गत बहोरिकापुर गांव आ रहे बाइक सवार मां-बेटे को परिवहन निगम की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां को गंभीर चोटें आईं। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों को आता देख चालक बस छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राजेसुल्तानपुर-आजमगढ़ मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल राजेसुल्तानपुर ने शव अभिरक्षा में लेने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के आगे पीछे हटना पड़ा। कुछ ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ का भी प्रयास किया।बाद में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर नाराजगी शांत कराई गई तब जाकर लगभग दो घंटे तक चला जाम समाप्त हो सका। घायल महिला को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। राजेसुल्तानपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहोरिकापुर गांव निवासी रवींद्र वर्मा (28) पुत्र नकछेद सोमवार भोर में अपनी बीमार मां सुरजा देवी (62) को लेकर आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया बाजार स्थित एक अस्पताल गया हुआ था।चिकित्सक को दिखाने के बाद सुबह नौ बजे वह घर लौटने लगा। राजेसुल्तानपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरगंज-राजेसुल्तानपुर मार्ग स्थित भभौरा गांव के निकट पहुंचा ही था कि सामने सेआ रही तेज रफ्तार अकबरपुर डिपो की बस जो (राजेसुल्तानपुर से मेहदावल) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। रवींद्र की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना से मौके पर अफरातफरी  मच गई। आसपास मौजूद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। लोगों को आता देख चालक बस छोड़कर भाग खड़ा हुआ। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में एकत्र आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक के विरुद्ध केस दर्ज करने एवं मृतक के परिवारीजनों कोआर्थिक सहायता दिलाने की मांग करते हुए राजेसुल्तानपुर-आजमगढ़ मार्ग जाम कर दिया।जाम की सूचना मिलते ही एसओ अनिल यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंनेशव अभिरक्षा में लेने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के आगे पुलिस को पीछे हटना पड़ा। कुछ ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ करने काप्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करने के बाद एसओ ने समझा-बुझाकर मामलाशांत कराया।इसके बाद लगभग पौने दो घंटे तक चला जामसमाप्त हो सका। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को पहले सीएचसी राजेसुल्तानपुर, फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एसओ श्री यादव ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Meet our Prime minister Shri Modi

Sunday, 13 November 2016

अम्बेडकर नगर मे एक नया ब्लाक का सृजन का प्रस्ताव

जागरण सवादसूत्र (फैजाबाद)-
जनपद अम्बेडकर नगर मे एक नया विकास खण्ड मिलने जा रहा है अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो इसे धरातल पर उतरने मे ज्यादा समय नही लगेगा
यह ब्लाक जनपद मुख्यालय से 65 किमी दूरी पर स्थापित किया जाऐगा जिसका नाम राजेसुल्तानपुर विकास खण्ड होगा जिला अम्बेडकर नगर का हिस्सा होने के बावजूद यह जनपद से अन्य हिस्सों की भाति अभी तक नहीं जुड पाया है फिलहाल राजेसुल्तानपुर जहागीरगज विकासखण्ड मे आता है/
खबर मिलते ही राजेसुल्तानपुर वासियों ने खुशी जताई है और विधायक श्री सोनकर का शुक्रिया अदा किया है
फिलहाल राजेसुल्तानपुर एक नगर पंचायत, कोतवाली, स्वास्थ्य केन्द्र, पाच बैक, बस स्टेशन, टैक्सी स्टैंड, है

करटं लगने से बुजुर्ग की मौत

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजेसुल्तानपुर निवासी एक वृद्ध शनिवार सुबह खेत की तरफ जाते समय विद्युत खंभे के स्टे-केबल में उतरे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे सीएचसी राजे सुलतानपुर से जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया गया। राजेसुल्तानपुर कस्बा निवासी रामबिहारी (75) पुत्र गंगाराम शनिवार सुबह खेत की तरफ जा रहे थे।
गांव के बाहर स्थित विद्युत खंभे से इसी बीच उनका हाथ टकरा गया। इससे वह तार में उतरे करंट की चपेट में आ गए। गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें तार से अलग किया लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुके थे। आननफानन में उन्हें सीएचसी राजेसुल्तानपुर में भर्ती कराया जहां से जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया गया।

उधर, घटना को लेकर नगरवासियों ने पावर कॉर्पोरेशन अधिकारियों व कर्मियों के प्रति नाराजगी जताई। उनका कहना है कि स्टे-केबल में कई बार करंट उतर चुका है। बीते दिनों ही इसकी चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई थी। इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों व कर्मचारियों से की गई लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।

Wednesday, 9 November 2016

500-1000₹ के नोट राजेसुल्तानपुर मे यहाँ बदले

अगर आपके पास 500₹,1000₹ के नोट है और आप केन्द्रीय सरकार की घोषणा से परेशान है तो परेशान होने की जरूरत एकदम नही है क्योंकि आप 31 दिसंबर 2016 तक अपने नोटो को बदल कर अपने खाते मे जमा करा सकते है
यहा बदले जा सकते है नोट
* बैक आफ बडौदा
* स्टेट बैक आफ इण्डिया
* यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
* पजाब नेशनल बैंक
* सहारा बैक
* एडीफसी बै

गढवल महुला बाध का नाम बदलकर अब दोहरीघाट राजेसुल्तानपुर रोड हुआ

माननीय युवा मुख्यमत्री की प्रखर सोच और प्रखर विकास का ही यह नतीजा है कि साल 1967 मे तैयार किये गये बन्धे का ना केवल विस्तारित किया जाऐगा वरन इसके पुराने नाम को बदल कर एक नया नाम दिया गया
यह मार्ग महुला, रौनापार, रोशनगज, हैदराबाद, कुढही बाजार, सहदेवगज, अराजीदेवारा, साबितपुर, राजेसुल्तानपुर के निकट विजयनगर तिराहा पर सम्माप्त हो जाऐगा
फिलहाल इस मार्ग को किनारे किनारे से चौडा किया जा रहा है

Monday, 7 November 2016

राजेसुल्तानपुर पुलिस को जिले में प्रथम स्थान

अंबेडकरनगर : जिले में सक्रिय अपराधियों कीगतिविधियों परी पैनी नजर बना कर उनका डोजियर फार्म भरवाया जाएग। इसके लिए एक अपराधी पर एक आरक्षी की तैनाती की जाए। वह ऐसे अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी करेंगे। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने कही। वह पुलिस लाइंस सभाकक्ष में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि थानों पर पहुंचने वाले फरियादियों के साथ विनम्र व्यवहार करें। ताकि पुलिस की छवि में सुधार का एहसास हो।उन्होंने कहा कि भूमि से जुड़े विवादों का निस्तारण विवादित स्थल का निरीक्षण कर राजस्व कर्मियों की मदद से कराए। एसपी ने कहा कि थानों में अभिलेखों के रखरखाव को बेहतर बनाए। रजिस्टर को दुरूस्त रखे। जिससे तत्काल सभी सूचनाओं को अदान प्रदान सुलभ हो सके। उन्होंने कहाकि ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है। ऐसे में ठंड के मौसम में चोरी की वारदातों में काफी हद तक इजाफा होता है। इसलिए पुलिस कर्मियों को चौकन्ना रहकर रात्रि गश्त बढानी होगी। जिससे चोरी की वारदातों पर रोक लगाई जा सके। बैठक के दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों को अगर मैं एसपी होता तो क्या करता एवं अगर मैं थानाध्यक्ष होता तो क्या करता आदि ¨बदू पर विचार मांगे। इस दौरान महरुआ में तैनात आरक्षी राहुल कुमार यादव को प्रथम, राजेसुल्तानपुर के विपिन कुमार ¨सह एवं ओमकार ¨सह को तृतीय स्थान प्राप्त किया। एसपी ने इन पुलिस कर्मियों के विचारों को सुनने के उपरांत नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने अपराधों की समीक्षा का लांबित मुकदमों की विवेचना को पूरा करने का निर्देश मातहतों को दिया। बैठक में मुख्य रुप से अपर पुलिस अधीक्षक राहुल राज, सीओ सदर राधवेंद्र मिश्र, सीओ भीटी अमित श्रीवास्तव, कोतवाल अकबरपुर रामलखन वर्मा, एसओ बेवाना टीपी वर्मा समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रह
For more information click here

राजेसुल्तानपुर पुलिस को जिले में प्रथम स्थान

अंबेडकरनगर : जिले में सक्रिय अपराधियों कीगतिविधियों परी पैनी नजर बना कर उनका डोजियर फार्म भरवाया जाएग। इसके लिए एक अपराधी पर एक आरक्षी की तैनाती की जाए। वह ऐसे अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी करेंगे। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने कही। वह पुलिस लाइंस सभाकक्ष में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि थानों पर पहुंचने वाले फरियादियों के साथ विनम्र व्यवहार करें। ताकि पुलिस की छवि में सुधार का एहसास हो।उन्होंने कहा कि भूमि से जुड़े विवादों का निस्तारण विवादित स्थल का निरीक्षण कर राजस्व कर्मियों की मदद से कराए। एसपी ने कहा कि थानों में अभिलेखों के रखरखाव को बेहतर बनाए। रजिस्टर को दुरूस्त रखे। जिससे तत्काल सभी सूचनाओं को अदान प्रदान सुलभ हो सके। उन्होंने कहाकि ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है। ऐसे में ठंड के मौसम में चोरी की वारदातों में काफी हद तक इजाफा होता है। इसलिए पुलिस कर्मियों को चौकन्ना रहकर रात्रि गश्त बढानी होगी। जिससे चोरी की वारदातों पर रोक लगाई जा सके। बैठक के दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों को अगर मैं एसपी होता तो क्या करता एवं अगर मैं थानाध्यक्ष होता तो क्या करता आदि ¨बदू पर विचार मांगे। इस दौरान महरुआ में तैनात आरक्षी राहुल कुमार यादव को प्रथम, राजेसुल्तानपुर के विपिन कुमार ¨सह एवं ओमकार ¨सह को तृतीय स्थान प्राप्त किया। एसपी ने इन पुलिस कर्मियों के विचारों को सुनने के उपरांत नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने अपराधों की समीक्षा का लांबित मुकदमों की विवेचना को पूरा करने का निर्देश मातहतों को दिया। बैठक में मुख्य रुप से अपर पुलिस अधीक्षक राहुल राज, सीओ सदर राधवेंद्र मिश्र, सीओ भीटी अमित श्रीवास्तव, कोतवाल अकबरपुर रामलखन वर्मा, एसओ बेवाना टीपी वर्मा समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रह
For more information click here

राजेसुल्तानपुर पुलिस को जिले में प्रथम स्थान

अंबेडकरनगर : जिले में सक्रिय अपराधियों कीगतिविधियों परी पैनी नजर बना कर उनका डोजियर फार्म भरवाया जाएग। इसके लिए एक अपराधी पर एक आरक्षी की तैनाती की जाए। वह ऐसे अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी करेंगे। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने कही। वह पुलिस लाइंस सभाकक्ष में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि थानों पर पहुंचने वाले फरियादियों के साथ विनम्र व्यवहार करें। ताकि पुलिस की छवि में सुधार का एहसास हो।उन्होंने कहा कि भूमि से जुड़े विवादों का निस्तारण विवादित स्थल का निरीक्षण कर राजस्व कर्मियों की मदद से कराए। एसपी ने कहा कि थानों में अभिलेखों के रखरखाव को बेहतर बनाए। रजिस्टर को दुरूस्त रखे। जिससे तत्काल सभी सूचनाओं को अदान प्रदान सुलभ हो सके। उन्होंने कहाकि ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है। ऐसे में ठंड के मौसम में चोरी की वारदातों में काफी हद तक इजाफा होता है। इसलिए पुलिस कर्मियों को चौकन्ना रहकर रात्रि गश्त बढानी होगी। जिससे चोरी की वारदातों पर रोक लगाई जा सके। बैठक के दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों को अगर मैं एसपी होता तो क्या करता एवं अगर मैं थानाध्यक्ष होता तो क्या करता आदि ¨बदू पर विचार मांगे। इस दौरान महरुआ में तैनात आरक्षी राहुल कुमार यादव को प्रथम, राजेसुल्तानपुर के विपिन कुमार ¨सह एवं ओमकार ¨सह को तृतीय स्थान प्राप्त किया। एसपी ने इन पुलिस कर्मियों के विचारों को सुनने के उपरांत नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने अपराधों की समीक्षा का लांबित मुकदमों की विवेचना को पूरा करने का निर्देश मातहतों को दिया। बैठक में मुख्य रुप से अपर पुलिस अधीक्षक राहुल राज, सीओ सदर राधवेंद्र मिश्र, सीओ भीटी अमित श्रीवास्तव, कोतवाल अकबरपुर रामलखन वर्मा, एसओ बेवाना टीपी वर्मा समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रह
For more information click here

Sunday, 6 November 2016

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ

छठ पर्व पर आप सभी शुभचिन्तक को राजेसुल्तानपुर की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं

Saturday, 5 November 2016

जलकर औरत की मौत

नगर के डीएवी स्थित कांशी राम कालोनी निवासिनी 25 वर्षीया विवाहिता अपने मायके में आग के चपेट में गंभीर रूप से झुलस गई। बचाव में पति भी झुलस गया। जिला अस्पताल में शुक्रवार की शाम इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई। जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है।कांशीराम कालोनी निवासिनी 25 वर्षीया लक्ष्मी पत्नी शनि का मायका अंबेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर कोतवाली के गल्ली मंडी क्षेत्र में है। घर पर दीपावली का पर्व मनाने के बाद छठ का पर्व मनाने के लिए लक्ष्मी अपने मायके गई हुई थी। साथ में उसका पति भी गया हुआ था। शुक्रवार को दोपहर में लक्ष्मी किचेन में गैस पर पानी गरम कर रही थी। इस बीच आग के चपेट में आ गई। चीख-पुकार सुन पति बचाने के लिए दौड़ पड़ा। परिजन जब तक बचाते,तब तक पत्नी के साथ ही पति भी गंभीर रूप से झुलस चुका था। आनन-फानन में दोनों को शुक्रवार की शाम चार बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाम लगभग सात बजे इलाज के दौरान लक्ष्मी की मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसे पति का इलाज जारी है। मृत विवाहिता का इसी वर्ष जनवरी में कांशीराम कालोनी निवासी शनि से शादी हुई थी। अभी कोई बच्चा नहीं था।

Friday, 4 November 2016

डेंगू से राजेसुल्तानपुर नगर प्रभावित

जिले में डेंगू का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसकी चपेट में आए जलालपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत साहबतारा गांव निवासी युवक की जहां वाराणसी के बीएचयू में तो वहीं राजेसुल्तानपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करौली राठौरी गांव निवासी युवक की आजमगढ़ स्थित वेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। डेंगू से हुई मौत के बाद संबंधित परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है।
अधिक जानकारी के यहाँ क्लिक करें

Thursday, 3 November 2016

नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर जिला अम्बेडकर नगर

For More information about in Ambedkar Nagar District and Rajesultanpur in hindi please Visit ouer Hindi Wiki Page in this link

विधायक राजेसुल्तानपुर पर रेप का केस दर्ज

सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर के खिलाफकुछ महीने पहले ही उनके छोटे भाई की पत्नी ने अपने साथ दुराचार और धमकी देने का आरोप लगाया गया था।अम्बेडकर नगर।जिले के आलापुर विधान सभा क्षेत्र से सपा विधायक एक बार फिर क़ानून के घेर में आ गए हैं। सपा विधायकभीम प्रसाद सोनकर के खिलाफ कुछ महीने पहले ही उनके छोटे भाई की पत्नी ने अपने साथ दुराचार और धमकी देने का आरोप लगाया गया था। पीड़ित महिला द्वारा उस समय पुलिस अधीक्षक से मिलकरमुकदमा दर्ज करने की फरियाद की गयी थी,लेकिन पुलिस ने सत्ता पक्ष के विधायक से जुड़ा होने के कारण मुकदमा दर्ज करने के बजाय जांच समिति गठित करके मामले को रफा दफा कर दिया था।पीड़ित महिला ने न्यायालय में लगाई थी गुहारपुलिस द्वारा विधायक भीम प्रसाद सोनकर के खिलाफ कोई कार्रवाई न किये जाने पर क्षुब्ध महिला न्यायालय की शरण में पहुंची। जहां सुनवाई के बाद न्यायालय नें सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर के विरूद्ध रेप का मामला पंजीकृत करने का आदेश दिया है। हालांकि इस मामले में पुलिस द्वारा पहले से क्लीन चिट पा चुके हैं लेकिन न्यायालय के आदेश के बाद सपा विधायक के लिए मुश्किलें खड़ी हो गयी हैं।बता दें कि राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बलरामपुर कस्बा निवासिनी सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर के स्व. भाई की पत्नी विमला देवी नें बीते 20 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर पर 19 जुलाई की रात्रि दुराचार का आरोप लगाया था। जिसके बाद मामला सुर्खियों में आया तो जांच सीओ जलालपुर को सौंपी गयी। पुलिसिया जांच में मामला फर्जी निकला। जिसके बाद पीड़ित महिला ने न्यायालय की शरण ली। जिसके बाद न्यायालय नें सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर के विरूद्ध मामला पंजीकृत करने का आदेश दिया है। सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर इस पूरे मामले को राजनीतिक साजिश बता रहे हैं।उन्होंने कहा कि एक बार जांच हो चुकी है। आरोप लगाने वाली महिला विधायक के छोटे भाई की पत्नी है।
अधिक जानकारी के लिए हमारा पेज खोले

Wednesday, 2 November 2016

Happy Dipwli

Happy Dipawli

राष्ट्रीय राजमार्ग 233बी

उत्तर प्रदेश राज्य के पूर्वी हिस्से को छत्तीसगढ के बिलासपुर को जोडता है यह मार्ग यह मार्ग बस्ती, फैजाबाद,गोरखपुर,आजमगढ़,विन्ध्याचल, बिलासपुर मण्डल में है

मार्ग की स्थिति
इस मार्ग का सयुंक्त प्रस्ताव माननीय सासद सनत कबीर नगर श्री त्रिपाठी सासद डुमलीयागज श्रीपाल, सासद बलरामपुर श्री सिंह तथा विधायक इटवा, विधायक गोपालपुर, विधायक खलीलाबाद, बिधायक धनघटा तथा विधायक आलापुर श्री सोनकर जी ने संयुक्त प्रस्ताव सडक मन्त्री श्री गडकरी को भेजा अगस्त में मंत्री जी ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया तथा इसके लिए अनुमति राशि ₹234,567, 345 प्रदान कर दी है इसके निर्माण का कार्य गायत्री कार्टर ने लिया है यह मार्ग चार प्रकार चौडा होगा

स्थिति
ये राज्यमार्ग नेपाल बॉर्डर के जिले सिद्धार्थ नगर प्रारम्भ होकर सन्त कबीर नगर जिले के खलीलाबाद एवं अम्बेडकर नगर के बिडहर घाट से होते हुए यह रामबाग से होकर यह गोरैया बाजार होकर कम्हरिया होकर यह गढवल, सिघलपट्टी से होकर यह राजेसुल्तानपुर होते हुऐ ये आजमगढ जिले के महाराजगज, गोरिया बाजार से होकर यह जेगहा से आजमगढ के बैठोली से होकर मऊ के जहानागज, चिरैयाकोट, से होकर गाजीपुर के सैदपुर से होते हुये यह चंदौली के चिकनहा होते हुये यह सकलडीहा से सीधे चंदौली से सिकन्दयपुर से होकर यह सोनभद्र के रेनकोट राबर्टगज से होकर यह गोविन्द सागर पार करके यह छतीसगढ़ के विकविक्पुर से होकर रायपुरवा होते हुऐ यह बिलासपुर तक पहुँच जाता है

अवलोकन
इस मार्ग के बीच से सीधे यह 350 मीटर की सहकारिता जमीन ली जाऐगी किसान एव व्यवसायी की जमीन जानेपर लागत का 12 गुना मुवाजा प्रदान किया जाऐगा यानी अगर आपके जमीन का मूल्य ₹1,000,00 है तो आपको कास्थकारी लेकर आपको ₹18,000,00

ट्रोल
बहजी, इटवा, बिस्खोर, राजेसुल्तानपुर, जहानागज,शकलडीहा, पाण्डेपुर, बिलासपुर ग्रामीण

पुल/पुलिया का नवीनीकरण
बिस्खोर इटवा रोड पर नोबजवा पुल का चौडीकरण
बखिरा पुल का नवीनीकरण
मुखलिशपुर पुल का चौडी करण
पिकया पुल का चौडीकरण एव नवीनतम संस्करण
त्रिमौहनी नवीनीकरण चौडीकरण
आजमपुर नाले का चौडीकरण
सोनभद्रा पौल का चौडीकरण
बिमलपौर का चौडीकरण
निर्माण कार्य
इस राजमार्ग का निर्माण पाच चरणो मे पूरा होगा

उत्तर प्रदेश
प्रथम चरण (इटवा, बिअखोर, बजनी, बासी, महदेवा, बखिरा)
द्वितीय चरण (खलीलाबाद, नाथनगर, धनघटा, रामबाग, कम्हरिया, सिघलपट्टी)
तृतीय चरण (राजेसुल्तानपुर, महराज गज,गौरिया, बैठोली, चिरैयाकोट)
चतुर्थ चरण (खरिहानी, सैदपुर, शकलडीहा, चन्दौली, सिकन्दरपुर)
पंचम चरण (रेणुकोट, राबर्ट गज, गोविंद सागर,)
छतीसगढ़
प्रथम चरण (रायपुरवा, विक्कपुरम, बिलासपुर)
द्वितीय चरण (बिलासपुर,रायपुर)
मध्यप्रदेश
प्रथम चरण (लालगज, सतना, इनादौर, सतपुरम, चन्दपुरम)
द्वितीय चरण (बिटल, खैरबाद, जितनी,भोपाल)
बाईपास
इस चारलेन राजमार्ग पर निम्नलिखित जगहो पर बाईपास अथवा अन्नय मार्ग प्रस्तावित है

इटवा (इटवा के नोपुरवा से बिस्खोर रोड तक)
बखिरा (लेडुआ महदेव से पाण्डैय पुर तक खलीलाबाद रोड तक)
खलीलाबाद (NH 27 बाईपास)
राजे सुल्तानपुर (बासगाव से होकर सीधे राजेपुर गोपालबाग मे (टान्डा राजेसुल्तानपुर राज्यमार्ग) से आजमगढ रोड तक)
महाराजगज (भैरो जी से सीधे रूपयनपुर)
बठौली (आजमढण बाईपास चार प्रकार)
चिरैयाकोट (चिरैयाकोट जहानागज रोड से इमाइलपुर से सैदपुर रोड तक)
सैदपुर (शक्लडीहा रोड से मेहनाजपुर रोड तक)
चंदौली (जी टी रोड पर )
सिकदरपौर (रेणुकोट रोड से लाल चोक तक)
राबर्टगज (सोनपुरवा से मखनखगज तक)
रेणुकोट (मेन चौक से गोविन्द सागर होकर)
मार्ग के नगर या कस्बा
बजनी
बिस्खोर
इटवा(बाईपास)
बासी
महदेवा
बखिरा(बाईपास)
जयपट्टी
खलीलाबाद (बाईपास होकर)
नाथनगर
धनघटा
बिडहरघाट
गिरैया बाजार
कम्हरिया
सिघलपट्टी
राजेसुल्तानपुर (बाईपास)
महाराजगज(बाईपास)
गिरैया
जोगहा
बैठोली(बाईपास)
जहानागज
चिरैयाकोट (बाईपास)
सैदपुर (बाईपास)
चिकनवा
शकलडीहा
चंदौली (बाईपास)
सिकनदरपुर (बाईपास)
राबर्टगज(बाईपास)
रेणुकोट(बाईपास)
विकविक्पुर
जंग
लामगज
रायपुरवा
बिलासपुर