Monday, 21 November 2016

पट्रोल पम्प राजेसुल्तानपुर के लिए निविदा

NBT(Faizabad)-
जनपद अम्बेडकर नगर के आलापुर तहसील क्षेत्र के बलरामपुर कस्बा (राजेसुल्तानपुर) मे एक Indian Oli Pump की निविदा निकलने वाली है इसके लिए इच्छुक लोग तैयार रहे यह निविदा नये सत्र मे जनवरी के आसपास समाचार एजेंसी में प्रकाशित होगी
तथा इसके लिये जरूरी दस्तावेज तैयार रखे यह मेन रोड पर होगी निम्नलिखित जगहो पर
Rajesultanpur-Tanda Road(Main Chowk to Baram Baba, Trilokpur)
Rajesultanpur-Sikariganj-Kajni Road (Near Kamla Nehru College To Taruna Basgove)
Rajesultanpur-Azamgarh Road (Main Chowk To Ghughurpatti Village )
Rajesultanpur-Doharighat HWY (SLJB PG College to Rajpur Bypass Rote)
For more information please visit

Sunday, 20 November 2016

सासंद सन्तकबीर नगर की सभा मे जबरदस्त भीड

अंबेडकरनगर : संतकबीरनगर के सांसद शरद त्रिपाठी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गुलाम नवी आजाद ने सीमा पर शहीद जवानों की तुलना अन्य मौतों से कर उनका अपमान किया है। ऐसी गलती के लिए उन्हें देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन को नोटबदलने में मामूली परेशानी हो रही है तो प्रधानमंत्री को देश बदलने मे कितनी समस्या होगी? वह राजेसुल्तानपुर बाजार मेंसभा को संबोधित करते रहे थे। उन्हेंने कहा कि नोटबंदी से आमजन को क्षणिक परेशानी हो रही है। सपा, बसपा, कांग्रेस तीनों मिलकर घडियालू आंसू बहा रहे हैं। जनसभा को डॉ. संजय ¨सह, पूर्व विधायक त्रिवेणीराम, जिला उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय, राम प्रकाश गौतम, अर¨वद उपाध्याय, आनंद जायसवाल, दशरथ यादव, गंगा मिश्र, राम शरीक ¨सह, बच्चूलाल कन्नौजिया, जयराम विमल, कृष्ण भगवान, महेंद्र तिवारी आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता शिव मूरत चौबे व संचालन प्रकाशचंद्र शुक्ल ने किया।--------सड़कों का किया लोकार्पण-आलापुर : सांसद शरदत्रिपाठी ने आलापुर विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली लगभग एक दर्जन से अधिक सड़कों का लोकार्पण किया। इनमें हंसवर-मंसूरगंज, रामकोला संपर्क मार्ग, रामनगर-जटठहवां मार्ग, बसहिया गंगासागर मार्ग, बसहिया-मिर्जापुर जंगल मार्ग, जहांगीरगंज-कम्हरिया मार्ग, बंगालपुर संपर्क मार्ग, कोटिया अशरफपुर मार्ग, देवरिया-भवनाथपुर मार्ग शामिल हैं।

Friday, 18 November 2016

Thursday, 17 November 2016

यूनियन बैंक और पजाब नेशनल बैंक की शाखा खुलेगी राजेसुल्तानपुर कस्बा मे

जनसंख्या अधिक तथा बैकिंग प्रणाली कम होने के कारण अब राजेसुल्तानपुर वासियों को बैक ना होने का अब रोना नही रोना होगा क्योकि भारत सरकार जल्द ही राजेसुल्तानपुर कस्बा मे दो नये राष्ट्रीय स्तर के बैक की शाखा खोलने जा रही है यह बैक यूनियन बैक और पजाब नेशनल बैंक है गौरतलब है इसके लिए सासद सन्तकबीर नगर श्री त्रिपाठी जी ने माननीय मोदी जी से मुलाकात कर अपनी माग रखी थी
बैक का विवरण
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा बलरामपुर
पजाब नेशनल बैंक शाखा राजेसुल्तानपुर
Union Bank of India Balrampur with ATM
Panjab National Bank Rajesultanpur  

Tuesday, 15 November 2016

राजेसुल्तानपुर आजमगढ़ मुख्यमार्ग पर ग्रामीणों ने लगाया जाम

जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया बाजार से सोमवार सुबह राजेसुल्तानपुर कोतवाली अंतर्गत बहोरिकापुर गांव आ रहे बाइक सवार मां-बेटे को परिवहन निगम की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां को गंभीर चोटें आईं। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों को आता देख चालक बस छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राजेसुल्तानपुर-आजमगढ़ मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल राजेसुल्तानपुर ने शव अभिरक्षा में लेने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के आगे पीछे हटना पड़ा। कुछ ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ का भी प्रयास किया।बाद में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर नाराजगी शांत कराई गई तब जाकर लगभग दो घंटे तक चला जाम समाप्त हो सका। घायल महिला को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। राजेसुल्तानपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहोरिकापुर गांव निवासी रवींद्र वर्मा (28) पुत्र नकछेद सोमवार भोर में अपनी बीमार मां सुरजा देवी (62) को लेकर आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया बाजार स्थित एक अस्पताल गया हुआ था।चिकित्सक को दिखाने के बाद सुबह नौ बजे वह घर लौटने लगा। राजेसुल्तानपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरगंज-राजेसुल्तानपुर मार्ग स्थित भभौरा गांव के निकट पहुंचा ही था कि सामने सेआ रही तेज रफ्तार अकबरपुर डिपो की बस जो (राजेसुल्तानपुर से मेहदावल) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। रवींद्र की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना से मौके पर अफरातफरी  मच गई। आसपास मौजूद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। लोगों को आता देख चालक बस छोड़कर भाग खड़ा हुआ। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में एकत्र आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक के विरुद्ध केस दर्ज करने एवं मृतक के परिवारीजनों कोआर्थिक सहायता दिलाने की मांग करते हुए राजेसुल्तानपुर-आजमगढ़ मार्ग जाम कर दिया।जाम की सूचना मिलते ही एसओ अनिल यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंनेशव अभिरक्षा में लेने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के आगे पुलिस को पीछे हटना पड़ा। कुछ ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ करने काप्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करने के बाद एसओ ने समझा-बुझाकर मामलाशांत कराया।इसके बाद लगभग पौने दो घंटे तक चला जामसमाप्त हो सका। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को पहले सीएचसी राजेसुल्तानपुर, फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एसओ श्री यादव ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Meet our Prime minister Shri Modi

Sunday, 13 November 2016

अम्बेडकर नगर मे एक नया ब्लाक का सृजन का प्रस्ताव

जागरण सवादसूत्र (फैजाबाद)-
जनपद अम्बेडकर नगर मे एक नया विकास खण्ड मिलने जा रहा है अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो इसे धरातल पर उतरने मे ज्यादा समय नही लगेगा
यह ब्लाक जनपद मुख्यालय से 65 किमी दूरी पर स्थापित किया जाऐगा जिसका नाम राजेसुल्तानपुर विकास खण्ड होगा जिला अम्बेडकर नगर का हिस्सा होने के बावजूद यह जनपद से अन्य हिस्सों की भाति अभी तक नहीं जुड पाया है फिलहाल राजेसुल्तानपुर जहागीरगज विकासखण्ड मे आता है/
खबर मिलते ही राजेसुल्तानपुर वासियों ने खुशी जताई है और विधायक श्री सोनकर का शुक्रिया अदा किया है
फिलहाल राजेसुल्तानपुर एक नगर पंचायत, कोतवाली, स्वास्थ्य केन्द्र, पाच बैक, बस स्टेशन, टैक्सी स्टैंड, है

करटं लगने से बुजुर्ग की मौत

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजेसुल्तानपुर निवासी एक वृद्ध शनिवार सुबह खेत की तरफ जाते समय विद्युत खंभे के स्टे-केबल में उतरे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे सीएचसी राजे सुलतानपुर से जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया गया। राजेसुल्तानपुर कस्बा निवासी रामबिहारी (75) पुत्र गंगाराम शनिवार सुबह खेत की तरफ जा रहे थे।
गांव के बाहर स्थित विद्युत खंभे से इसी बीच उनका हाथ टकरा गया। इससे वह तार में उतरे करंट की चपेट में आ गए। गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें तार से अलग किया लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुके थे। आननफानन में उन्हें सीएचसी राजेसुल्तानपुर में भर्ती कराया जहां से जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया गया।

उधर, घटना को लेकर नगरवासियों ने पावर कॉर्पोरेशन अधिकारियों व कर्मियों के प्रति नाराजगी जताई। उनका कहना है कि स्टे-केबल में कई बार करंट उतर चुका है। बीते दिनों ही इसकी चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई थी। इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों व कर्मचारियों से की गई लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।